
मुंबई इंडियंस की राजस्थान के खिलाफ धमाकेदारन जीत, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची
स्पोटर्स डेस्क- आईपीएल 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने मेजबान राजस्थान को 100 रन के बड़े अंतर से हराया और सीजन में 7वी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया. वहीं चेन्नऊ सुपर किंग्स के बाद राजस्थान आईपीएल से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई. मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 217 रन बनाए. उसके लिए रोहित शर्मा और रायन रिकलटन ने अर्धशतक जमाए, जबकि हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारियां खेली.
इसके जवाब में पहले ओवर से ही राजस्थान ने विकेट गंवाने शुरू कर दिए और 17 ओवर में पूरी टीम 117 रन पर ढेर हो गई. राजस्थान के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. वैभव सूर्यवंशी और शिमरन हेटमायर खाता भी नहीं खोल पाए जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और दो चौके और इतने ही छक्के लगाए. मुंबई के खिलाफ यशस्वी जायसवाल 13, नीतीश राणा 9, ध्रुव जुरेल 11, शुभम दुबे 15, महीश तीक्षणा दो, कुमार कार्तिकेय दो और आकाश मधवाल 4 रन बना पाए. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह को दो सफलता मिली. इसके अलावा दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
मुंबई की लगातार जीत
लगातार छठी जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. 11 में सात मैच जीतकर उनके खाते में 14 अंक हैं और नेट रन रेट 1.274 हो गया है. दूसरे स्थान पर बेंगलुरू है जिसने 10 मैचों में सात मुकाबले जीते हैं और नेट रन रेट 0.521 हैं. उनके खाते में भी 14 अंक हैं. तीसरे स्थान पर पंजाब 13 अंकों के साथ है और गुजरात 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है.