
उतई में 3 मई को महिला कबड्डी खिलाड़ियों का ट्रायल, दुर्ग जिला कबड्डी प्रीमियर लीग 2025 के लिए चुनी जाएंगी खिलाड़ी
दुर्ग- स्व.भरतलाल देशमुख स्मृति क्रीड़ा संस्था दुर्ग द्वारा दुर्ग जिला कबड्डी प्रीमियर लीग 2025 (महिला वर्ग) का ट्रायल 3 मई दिन शनिवार को उतई में सुबह 9 बजे से रखा गया है. विलंब से आने वाले टीम/खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होंगे. ट्रायल मेट में होना है. ट्रायल में दुर्ग जिला के खिलाड़ी ही भाग ले सकते है जिसमें पंजीयन शुल्क प्रति खिलाड़ी 150 रूपये रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए अध्यक्ष नवीन देशमुख, पीलू पारकर, गुलाब बेलचंदन से संपर्क कर सकते है. ट्रायल में भाग लेने हेतु जरूरी दस्तावेज बोर्ड क्लास का मार्कशीट (कोई भी जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, आधार कार्ड, दोनों का मूलप्रति के साथ एक-एक छायाप्रति लेकर आना अनिवार्य है. चयनित खिलाड़ी को अगर टीम ऑनर द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाना चाहे तो उसमें समय पर पहुंचना और प्रशिक्षण शिविर में आना अनिवार्य है. उक्त जानकारी पीलू पारकर ने दी.
संपर्क- नवीन देशमुख मो नं 8349830626, पीलू पारकर मो नं – 9754001472, गुलाब बेलचंदन मो नं-99770 58178