
कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने ठोका 5300 रुपए का जुर्माना
बिलासपुर- शहर के अग्रेसन चौक में देर रात चलती कार की छत पर बैठकर सिगरेट पीने और स्टंटिंग करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 5300 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया.
दरअसल, सोशल मीडया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ युवक काले रंग (क्रमांक CG 10 BQ 0007) की कार की छत पर चढ़कर सिगरेट का धुंआ उड़ाते हुए स्टंटबाजी कर रहे थे. घटना अग्रसेन चौक इलाके के पास की है. मामला सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस और सिविल लाइन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को थाने बुलाकर कड़ी समझाइश दी गई.