
शाला प्रबंधन समिति के बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
अभनपुर- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़े उरला में आज परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. प्रथम ,द्वितीय एवम तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. कक्षा छटवीं में लक्ष्य टण्डन प्रथम, मेयांशु यादव द्वितीय तथा कबीर हरवंश तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं कक्षा सातवीं में अंकित अंसारी प्रथम, सूरज हरवंश द्वितीय एवं रितेश विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. सभी विद्यार्थियों को मूल्यांकन पत्रक एवं विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
परीक्षा परिणाम पश्चात नन्दकुमार साहू लिपिक बीईओ कार्यालय अभनपुर की ओर से न्योता भोज में केला, अंगूर, बड़ा, मीठा के साथ पंचमेवा खिलाया गया. शाला प्रबंधन समिति के बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने प्रेरित किया. परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अवकाश के दिनों में भी पढ़ाई की निरंतरता बनाये रखने का आह्वान किया.
इस अवसर पर रामदास मिरी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, सुशीला हरवंश पार्षद एवं सभापति नगर पालिका, एच एल गिलहरे शिक्षाविद, रतन लाल गिलहरे समाज सेवी, इतवारी राम बघेल, दुलीचंद गिलहरे, कुलेश्वर टण्डन, पूरन टण्डन, सागर, टिकेंद्र यादव विद्यालयीन स्टाफ पवन गुरुपंच प्रधान पाठक, मीरा यादव, प्रेमलता साहू, पुरणेन्द्र पाल, एकलव्य साहू, इंदुप्रभा साहू, आरती यादव सहित पालकगण उपस्थित रहे.