नौकरी लगाने का झांसा देकर 4 लाख की ठगी, फर्जी एसडीओ और साथी गिरफ्तार

रायपुर- नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी विजय कुमार यादव उर्फ विवेक एवं एनोस दास को पुलिस ने गिरफ्तार किए है. दोनों ने लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर रकम ऐंठे थे. इनमें आरोपी विजय खुद को PWD का एसडीओ बताकर लोगों को झांसे में लेता था और लाखों रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देते थे. फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र बनाने वाले एनोस दास को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हीरालाल राजवाड़े ने 12 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि विवेक कुमार यादव उर्फ विवेक के द्वारा अपनी चारपहिया वाहन में पी.डब्ल्यू.डी. छ.ग. शासन लिखवाकर स्वयं को PWD का एसडीओ बताकर ब्लाक पोड़ी कोरबा मे एक स्कूल के निरीक्षण हेतु पहुंचा था. निरीक्षण पश्चात लोक निर्माण विभाग पोड़ी ब्लाक मे सब इंजीनियर वर्ग 1 एवं वर्ग 2 के आदिवासी व पिछड़ा वर्ग का सीट खाली है कहकर नौकरी लगाने की बात किया. जिस पर प्रार्थी उसकी बातों में आकर अलग अलग किश्तों में घड़ी चौक रायपुर के पास 4 लाख रूपये दे दिया, परन्तु आरोपी द्वारा प्रार्थी को अपने झांसे में लेने एवं अन्य लोगो को भी नौकरी लगाने की बात कहकर अपने मित्र एनोस दास के माध्यम से फर्जी नियुक्ति प्रमाण देकर नौकरी न लगाकर धोखाधड़ी किया. हीरालाल रजवाड़े के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 155/2025 धारा 318(4),336 (3),340(1),340(2) बी.एन.एस. दर्ज कर विवेचना में लिया गया.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी विजय कुमार यादव उर्फ विवेक यादव से पूछताछ करने पर अपने साथी एनोस दास के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किये. जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी
- विजय कुमार यादव उर्फ विवेक कुमार यादव पिता प्रेम लाल यादव उम्र 39 वर्ष पता खीरकी महेन्द्रगढ थाना जनकपुरी जिला महेन्द्रगढ हाल पता दलदल सिवनी थाना पंडरी मोवा रायपुर.
- एनोस दास पिता स्वर्गीय एलिया दास उम्र 52 वर्ष पता विनोवा भावे नगर इंद्रावती कालोनी राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर.
