
गीतिका अग्रवाल को मिला पीएचडी अवार्ड
दुर्ग- हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आर 1 भिलाई के शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक गीतिका अग्रवाल को उनके शोध कार्य पूर्ण होने पर पीएचडी की उपाधि मिला. डॉ. गीतिका अग्रवाल ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की वृत्तिक आकांक्षा पर संवेगात्मक परिपक्वता एवं सामाजिक कौशल के प्रभाव का अध्ययन विषय पर शोध पूर्ण की. उन्होंने अपना शोधकार्य सेंट थॉमस महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. ज्योत्सना गढ़पायले के निर्देशन एवं कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. आरती मिश्रा के सहनिर्देशक में पूर्ण किया. इस उपलब्धि पर परिवार, कॉलेज स्टॉफ एवं मित्रगणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं.