करवारी फार्म हाउस शराब मामले में मुंबई के 3 आरोपी गिरफ्तार, शराब का नकली लेबल बनाकर भेजे थे छत्तीसगढ़

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ गोवा शराब का नकली स्टीकर (लेबल) मुंबई से प्रिन्ट कर छत्तीसगढ़ भेजने वाले मुंबई के 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में इसके पूर्व 16 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.
डोंगरगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करवारी लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब 432 पेटी कीमती 27,32670/-रू को एवं घटना स्थल से खाली शीशी, गोवा व्हीस्की का स्टीकर, होलोग्राम का बण्डल एवं अन्य सामाग्री को जप्त करने में डोंगरगढ़ पुलिस को 29 मार्च 2025 को सफलता मिली थी. घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के पता तलाश हेतु एक विशेष टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया जिस पर घटित विशेष टीम द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हुये मामला में अब तक फार्म हाउस मालिक सहित कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी जा चुकी है.
मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी चन्दन ममतानी कोे छ.ग. गोवा शराब के स्टीकर उपलब्ध कराने वाले आरोपी गणेश भोजने के पता तलाश हेतु एक विशेष टीम मुम्बई रवाना किया गया जहां विशेष टीम द्वारा छ.ग. गोवा शराब के स्टीकर उपलब्ध कराने वाले 03 आरोपी को पकड़े. चन्दन ममतानी छत्तीसगढ़ गोवा का नकली स्टीकर बनवाने हेतु गणेश भोजने के पास एक छ.ग. शराब के गोवा का खाली शीशी लेबल लगा हुआ भेजा था. जिसके आधार पर आरोपी गणेश भोजने नकली स्टीकर तैयार कराने हेतु रोहिदास सातरडेकर एवं सुरज कदम मुम्बई निवासी से संपर्क किया जिस पर आरोपी रोहिदास सातरडेकर एवं सुरज कदम मुम्बई निवासी ने गणेश भोजने को छ.ग. गोवा शराब का स्टीकर (लेबल) प्रिन्ट कर दिये थे जिसे गणेश भोजने नागपुर निवासी चन्दन ममतानी को दिया था. छ.ग. गोवा शराब के नकली स्टीकर उपलब्ध कराने वाले तीनों आरोपीगण को आज 16 अप्रैल को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया है.
