सरकारी स्कूल की महिला क्लर्क और दो चपरासी को डीईओ ने किया निलंबित

बिलासपुर- जिले के शासकीय हाई स्कूल जरहाभाठा (सिंधी कोलोनी) के तीन शासकीय कर्मचारियों को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है. प्रचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की, जिसके बाद तीनों कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया. जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर डीईओ अनिल तिवारी ने कृत्य स्वेच्छाचारिता व सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण तीनों को निलंबित कर दिया.
आदेश जारी

