सुशासन तिहार में गजब की मांग, आवेदक ने वित्त मंत्री को हटाने की कर दी मांग

दुर्ग- प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों की मांग और शिकायतों के निराकरण हेतु 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक प्रत्येक गांव में आयोजित सुशासन तिहार में अनेक रोचक मामले सामने आ रहे है. इस दौरान ऐसे भी दृश्य सामने आ रहे है जिसमें एक आवेदक ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को हटाने का आवेदन किया है. शत्रुहन सिन्हा नामक आवेदक की मांग पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है. शत्रुहन सिन्हा ने केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को वित्त विभाग से हटाने की मांग की है. उनका आरोप है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा शालाओं में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए नई भर्ती की जाएगी. लेकिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी की हठकर्मिता से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ नहीं हो सकी है. चुनाव जीतने के बाद पूर्व में की गई घोषणाओं के प्रति अनदेखी जनता के साथ विश्वासघात है. श्री सिन्हा द्वारा वित्त मंत्री को हटाये जाने संबंधी आवेदन को देखकर सुशासन तिहार में उपस्थित अधिकारी सन्न रह गए और यह मामला काफी चर्चा का विषय बन गया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी शुभारंभ 8 अप्रैल से हो गया है. तीन चरणों में आयोजित होने वाला यह सुशासन तिहार 31 मई तक चलेगा. प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के कार्यालयों में सीधे आवेदन लिए जा रहे हैं. लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर उसे ग्राम पंचायत और नगर पंचायत कार्यालयों में लगी समाधान पेटी में जमा कर रहे है.
