
छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की हुई बैठक, 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय
दुर्ग- रिसाली बीएसपी हाॅस्पिटल चौक में आज छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की बैठक हुई. जिसमें आगामी 14 अप्रैल को होने वाली आंबेडकर जयंती की तैयारी को लेकर विचार किया गया. बैठक मे पूर्व की भांति 14 अप्रैल को 10 बजे हाॅस्पिटल चौक रिसाली में धूमधाम से आंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. मातृशक्तियों ने कहा कि बैठक में कहा कि डाॅ बाबा साहेब आंबेडकर ने भारतीय संविधान में समानता का अधिकार दिए हैं उनके बावजूद भी छत्तीसगढ़ में भेदभाव हो रहे है. जमीनों की लूट, बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों पर चर्चा होगी.
देश में हर साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाती है. आंबेडकर जिनको बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है. आंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है. उन्होंने भारत में समाज सुधार के लिए और दलितों के सुधार के लिए बहुत सारे काम किए हैं. वह एक विश्व स्तरीय वकील और समाज सुधारक थे, जिन्होंने आजादी के बाद देश को सही दिशा में आगे बढ़ाने का काम किया.
बैठक में उपस्थित अश्लेष मरावी, उमा सिंह, निर्मला चतुर्वेदी, अन्नु जांगड़े, ममता वर्मा, चन्द्रकला तारम, दामले, मोनेश बंछोर समेत संगठन के लोग उपस्थित थे.