
छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने ली शपथ
रायपुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में आज छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा के शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यअतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री सिन्हा को एक कर्मयोगी और कुशल संगठनकर्ता बताते हुए कहा कि प्रदेश में योग के प्रचार-प्रसार से जन-जन तक पहुंचाने में नवनियुक्त अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा आवश्यक सफल हो, उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा है, जो सदैव ऋषि-मुनियों से जुड़ी रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा और प्रतिवर्ष 21 जून को सम्पूर्ण विश्व में योग दिवस मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ योग आयोग के अभिनंदन समारोह में अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा को बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी.
श्री सिन्हा ने आपने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि नई जिम्मेदारी के प्रति पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करने और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप योग के प्रति पूरे प्रदेश में जागरूकता लाने की पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प व्यक्त करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. श्री सिन्हा ने कहा कि हमारा लोकप्रिय मुख्यमंत्री काफी उदार और धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति है न केवल मानव समाज बल्कि वे सम्पूर्ण प्रकृति के प्रेमी है. ऐसे मुख्यमंत्री विश्वास और स्नेह प्राप्त होना हमारे लिए सौभाग्य है.
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ नेता रमेश बैस, महंत रामसुंदर दास, राजस्व एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा समेज पूज्य साधु-संतगण उपस्थित रहे.