
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: पहले चरण में प्रदेश के लगभग 780 श्रद्धालु हुए रवाना, सीएम साय ने दिखाई हरी झंडी
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर रेल्वे स्टेशन से “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” का शुभारंभ किया. श्री साय ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन के माध्यम से तिरुपति, रामेश्वरम और मदुरै के लिए रवाना किया. इस ट्रेन में छत्तीसगढ़ से 780 यात्री तीर्थ यात्रा के लिए रवाना रवाना हुए हैं.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दर्शनार्थियों को मंगलमय यात्रा और दर्शन करे लिए शुभकामनाएं दी. सीएम साय ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि मन क्रम बचन जनित अघ जाई. सुनहिं जे कथा श्रवन मन लाई..
तीर्थाटन साधन समुदाई. जोग बिराग ग्यान निपुनाई.. आज रायपुर रेल्वे स्टेशन से “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” का शुभारंभ किया. हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन के माध्यम से तिरुपति, रामेश्वरम और मदुरै के लिए रवाना किया. इस अवसर पर उन्हें मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं. यात्रा के पहले चरण में प्रदेश के लगभग 780 श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के लिए जा रहे है. हमारी सरकार योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं के तीर्थ दर्शन के संकल्प को पूरा करने प्रतिबद्ध है.
https://x.com/vishnudsai/status/1905170503700291662
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.