
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र : लखेश्वर बघेल और भावना बोहरा सर्वश्रेष्ठ विधायक, विधानसभा अध्यक्ष ने की घोषणा
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन वर्ष 2024 के लिए ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विधायक’ पुरस्कार और ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पत्रकार’ पुरस्कार की घोषणा की.
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक भावना बोहरा को सत्ता पक्ष की ओर से वर्ष 2024 के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ विधायक’ पुरस्कार के लिए चुना गया है, जबकि बस्तर से कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल को विपक्षी दल की ओर से इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. वहीं कार्यवाही की उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से डॉ. राकेश पांडेय और योगेश मिश्रा को चुना गया है.
विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह बजट सत्र के अंतिम दिन वर्ष 2024 के लिए ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विधायक’ पुरस्कार और ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पत्रकार’ पुरस्कार की घोषणा की. सदन ने 2 उत्कृष्ट विधायकों को चयनित किया है. जिसमें अपनी सक्रियता एवं सदन में सजगता के लिए लखेश्वर बघेल और प्रथम बार की निर्वाचित विधायक होते हुए भावना बोहरा को उत्कृष्ट विधायक चुना गया है. आप दोनों ही सदस्यों को उत्कृष्ट सदस्य के लिए चुने जाने पर हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल और पंडरिया विधायक भावना बोहरा को सम्मानित करने की घोषणा हुई. इसी तरह सदन के कार्यवाही की उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से क्रमशः डा. राकेश पांडेय और श्री योगेश मिश्रा सम्मानित किये जायेंगे. सभी सम्मानितों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.