
दुर्ग कलेक्टर में बाबुओं पर भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने की शिकायत
दुर्ग- आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जिससे पता चलता है कि रिश्वतखोरी का सिलसिला कायम है. आज के समय में हर काम के लिए चाय-पानी के कोड वर्ड में मांगे जाने वाला यह रिश्वत आम बात हो गई है. लेकिन सरकारी काम आप बिना रिश्वत दिए करवा नहीं सकते क्योंकि बिना रिश्वत के आप अपने काम को लेकर दफ्तर के इतने चक्कर लगाने को मजबूर हो जाएंगे की आप सोचेंगे कि पैसे देके ही काम करवा लिया जाए. कोई सरकारी काम कराना हो या कोई अन्य काम करना हो तो लोग जुगाड़ और उस जुगाड़ के बदले घूस देने को मजबूर हो जाते हैं और इसी मजबूरी का फायदा ऊंचे ओहदे पर बैठे लोग उठाते हैं.
ऐसे ही एक मामला दुर्ग कलेक्टर ऑफिस से आया है. प्रकाश सिंह ठाकुर कुशालपुर निवासी ने बाबुओं पर भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि जिला दुर्ग कार्यालय कलेक्टर ऑफिस में बाबुओं के द्वारा बहुत अधिक भ्रष्टाचार किया जा रहा है. हर छोटे-छोटे काम के लिए रिश्वत लिया जा रहा है. जमीन का रिकार्ड मांगने पर रिश्वत मांग जाने एवं अपने जमीन का रिकॉर्ड निकालने के लिए नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत करने पर भी प्रतिलिपि नही मिलने, हजारों रूपये खर्च होने और हर छोटे से छोटे काम के लिए रिश्वत मांग करते है. उन्होंने इन भ्रष्टारचार करने वालों और रिश्वत लेने वालों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है.