
स्वास्थ्य परीक्षण एवं ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का होगा आयोजन
राजनांदगाँव- छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज की राजनांदगांव महानगर इकाई द्वारा रविवार, 23 मार्च को प्रदेश स्तरीय सामाजिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन गाँधी सांस्कृतिक भवन म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड राजनांदगाँव में किया जा रहा है. सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे जबकि समाज के प्रान्ताध्यक्ष जगनिक यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डे, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह उपस्थित रहेंगे.
समाज के महामंत्री सुदेश यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश पदाधिकारियों एवं समस्त जिला अध्यक्षों के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम संपन्न होगा. इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन भी किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, सर्किल, मंडल एवं ग्राम स्तर के पदाधिकारियों के माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा मँगाए जा रहे हैं. समाज के अध्यक्ष गरीबाराम यादव ने समाज के सभी स्वजातीय जनों से अपने घर के विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा अपने आसपास के पदाधिकारियों को भेज कर इस अवसर का उचित लाभ लेने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.
छत्तीसगढ़ झरिया यादव समाज राजनांदगांव महानगर इकाई के महामंत्री दुर्गेश यादव, कृष्णा यादव, उपाध्यक्ष अमन यादव, मनोज यादव, संतोष यादव, सचिव पूनाराम यादव, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, सहसचिव नितेश यादव, मुरली यादव, सलाहकार महेश यादव, पार्षद खेमिन यादव, पूर्व पार्षद जया यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चेतन यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शोभा यादव, संरक्षक मालती यादव, झंगलुराम यादव, रामलाल यादव, बोधन राम यादव, गोविन्द यादव, उर्मिला यादव, ललिता यादव, संदेश वाहक बिसनाथ यादव आदि आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.