
जानें सीजन के सबसे ज्यादा छक्के किसने जड़े
रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 16 मार्च को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया. जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को फाइनल में 6 विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मैच में इंडिया मास्टर्स के अंबाती रायडू ने कमाल की बल्लेबाजी की और 50 गेंद पर 74 रन बनाने में सफल रहे. अंबाती रायडू को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
भारत को जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य मिला. सचिन और अंबाती ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों ने 67 रनों की साझेदारी की. सचिन को बेस्ट ने 25 के स्कोर पर वाल्टन के हाथों कैच करा दिया. लेकिन दूसरे छोर से रायुडू का आक्रमण जारी रहा. उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और ब्रायन लारा की टीम की हार के कारण बने. युवराज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 11 गेंद पर 13 रन बनाए. बिन्नी ने 9 गेंद पर 16 रन बनाए और दो बड़े-बड़े छक्के लगाए. भारत ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
विनय कुमार ने चटकाए 3 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम को पहला झटका चौथे ओवर में 34 के स्कोर पर लगा, जब कप्तान लारा 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. विनय कुमार की एक शानदार गेंद पर पवन नेगी ने कमाल का कैच पकड़ा. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक 57 रन सिमंस ने बनाए, जिन्हें विनय कुमार ने आउट किया. सलामी बल्लेबाज स्मिथ भी 45 रन बनाकर नदीम का शिकार हुए. 5 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए.
मैच पुरस्कार
बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरस्ट्रोक ऑफ द मैच: अंबाती रायुडू (9 चौके) – 50,000 रुपये
मैच के सबसे ज्यादा छक्के: अंबाती रायुडू (3 छक्के) – 50,000 रुपये
मैच के गेमचेंजर: शाहबाज नदीम (4 ओवर में 2/12)
सबसे किफायती गेंदबाज: शाहबाज नदीम (3.00 की किफायती दर)
प्लेयर ऑफ द मैच: अंबाती रायुडू (50 गेंदों पर 74 रन) – 50,000 रुपये
सीजन पुरस्कार सीजन के सबसे ज्यादा चौके: कुमार संगकारा – 38 चौके (5 लाख रुपये)
सीजन के सबसे ज्यादा छक्के: शेन वॉटसन – 25 छक्के (5 लाख रुपये)
आईएमएल 2025 पुरस्कार राशि विजेता: इंडिया मास्टर्स – 1 करोड़ रुपये
उपविजेता: वेस्टइंडीज मास्टर्स – 50 लाख