ओड़ारबांध पंचायत की सरपंच सुनीता नरेंद्र साहू ने किया रक्तदान

राजनांदगांव- ग्राम पंचायत ओडारबांध के सरपंच सुनीता नरेन्द्र साहू ने मंगलवार रात में गांधी हास्पिटल मे भर्ती 10 वर्ष की बेटी ओजस्वी साहू बहुत कमजोर हो गई थी जिसके लिए डॉ.ने 5 युनिट ब्लड की अवश्यकता था जहां तुरंत लाइफ लाइन ब्लड सेंटर जाकर तत्काल ब्लड डोनेड करने फैसला लिया और मानवता और सहयोग का संदेश दिया की अपनी खून किसी के जिन्दगी बचाने में काम आए इससे बड़ी कोई उपलब्धि नहीं.

