
शासन को 3,42,17,920 रूपये की पहुंचाई आर्थिक क्षति, राजस्व निरीक्षक को किया बर्खास्त
बिलासपुर- जिले के विजयपुर, तखतपुर के राजस्व निरीक्षक मुकेश साहू को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद बर्खास्त कर दिया गया है. मुकेश साहू पर भ्रष्टाचार कर शासन को 3,42,17,920 रूपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है. यह मामला अरपा भैंसाझार परियोजना के मुआवजा घोटाले से जुड़ा है. कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की थी. जांच में पाया गया कि साहू ने पटवारी हल्का नंबर 45 सकरी में पदस्थ रहते हुए भू-अर्जन प्रकरण में अनियमितताएं की. जुलाई 2021 की प्रारंभिक जांच में गंभीर अनियमितताएं मिलीं. इसके बाद उन्हें शो कॉज नोटिस दिया गया. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया. जनवरी 2025 के जांच प्रतिवेदन में आरोप प्रमाणित होने पर संचालक भू-अभिलेख छत्तीसगढ़ ने साहू को बर्खास्त करने का आदेश दिया.
mukesh-sahu-ri-dismissal-order-7-3-2025-1259574