
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत को जीत के लिये मिला 265 रन का लक्ष्य
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है. आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवरो में 264 रन ऑल आउट हो गए. हार्दिक पंड्या ने आखिरी विकेट चटकाया. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन चाहिए. ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर हर हाल में फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेंगे. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले. वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली.
प्लेइंग 11 में 2 बदलाव
इस सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं कंगारू टीम में 2 बदलाव हुए हैं. कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि पिछले मैच में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली, जबकि तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.
दोनों ही टीम की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा