
जागृति चुन्नी यदु दूसरी बार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 आसरा से हुई निर्वाचित
राजनांदगांव- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में राजनांदगांव जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 आसरा से भाजपा द्वारा अधिकृत व समर्थित प्रत्याशी जागृति चुन्नी यदु दूसरी बार उम्मीदवार घोषित किए जाने पश्चात दूसरी बार शानदार जीत हासिल की है. बीजेपी नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश पांडे ने बताया कि जागृति चुन्नी यदु की अपने क्षेत्र की जनता के बीच उनकी साफ सुथरी, सहज, मृदुभाषी, हंसमुख सरल, व मिलनसार की एक दमदार व्यक्तित्व वाली छवि रही है, जिसे उन्हें इस बार भी क्षेत्र की जनता ने एक चहेती नेत्री के रूप में स्थापित किया है. क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख व उनकी हर एक समस्या को गम्भीरता से लेकर सदैव उनके बीच उपस्थित रही, तो वहीं सड़क, भवन, बिजली, पानी, जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर सजगता से प्राथमिकता के साथ कार्य किया है, तो वहीं मोदी की गारंटी वाली योजनाओं आवास, विष्णु देव सरकार की महतारी वंदन, 1 रुपए किलो चावल वा किसानों, मजदूर कस लोगों को सम्मान देने, अंतर की राशि किसानो के सीधे खाते में जमा कराने जैसे योजनाओं व विषयों पर जमीनी स्तर पर जाकर कार्य किया है.
जिसका प्रतिसाद क्षेत्र की जनता ने उन्हें दूसरी बार चुन कर दिया है, तथा दूसरी बार जिला पंचायत भेजा है. उनके दमदार और कुशल नेतृत्व वाली छवि के कारण व दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर क्षेत्र की जनता उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में देखने की अपनी ईक्षा जनसंपर्क के दौरान जाहिर कर चुकी है, क्षेत्र की जनता ने इस बार जागृति चुन्नी यद् को सिर्फ जिला पंचायत सदस्य के रूप में ही नहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में भी उनके पक्ष में भारी मतदान कर चुना है. जिसे देखते हुए उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष बनाए जाने की भी प्रबल संभावनाएं बढ़ गई है.