
कोवेक्सीन का पहला, दुसरा एवं बुस्टर डोज लगेगा निः शुल्क
दुर्ग – एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग में तीन दिनों तक दिनांक 26 दिसम्बर 27 दिसम्बर एवं 28 दिसम्बर को निःशुल्क कोवीड टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण का समय सुबह 10:30 AM. से 3:30 P.M. बजे रहेगा. निःशुल्क कोवीड टीकाकरण शिविर में अस्पताल के स्टाफ उनके परिवार के सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु कोवेक्सीन के टीकाकरण का प्रथम डोज, द्वितीय डोज एवं बुस्टर डोज लगाया जाएगा. 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पात्र हितग्राहीयो का टीकाकरण निःशुल्क लगाया जाएगा.
नि:शुल्क कोविंड टीकाकरण शिविर में जिनका कोविड टीकाकारण का प्रथम डोज द्वितीय डोज एवं बुस्टर डोज नहीं लगा है वे सभी हितग्राही कोवीड संक्रमण से बचाव के लिए कोवैक्सीन की टीका निःशुल्क लगवा सकते है. कोवैक्सीन टीकाकरण के लिए हितग्राही अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल साथ में अवश्य लाएं.