
रायपुर– कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आज शाम रायपुर पहुंचेंगी. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद ये पहला मौका होगा, जब कुमारी शैलजा रायपुर में होगी. कुमारी शैलजा शाम 6 बजे की फ्लाईट से शाम 7.40 को रायपुर पहुंचेगी. वही 26 दिसंबर को 10.30 बजे से मैराथन बैठक लेंगी. रायपुर में वो जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी की बैठक लेंगे. विस्तृत कार्यकारिणी के बाद वो 1 बजे से ब्लाक अध्यक्षों की भी बैठक लेंगी. प्रदेश प्रभारी रायपुर दौरे के दौरान जिलाध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगी. जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद वो पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगी.
भव्य तरीके से होगा नए प्रदेश प्रभारी का स्वागत छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ आ रही हैं. इस मौके पर NSUI रायपुर एयरपोर्ट से बाइक रैली निकालेगी. संगठन की शक्ति दिखाने के लिए भारी संख्या में एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों के जुटने की संभावना है. इसके बाद प्रदेश प्रभारी का तेलीबांधा तालाब के पास स्वागत किया जाएगा. इसके लिए NSUI और कांग्रेस के युवा मोर्चा ने बड़ी तैयारी की है.
माना जा रहा है कि वो चयनित स्थल का भी निरीक्षण करेगी। वहीं हाथ से हाथ जोड़ों अभियान की तैयारियों की भी वो समीक्षा करेगी. 27 दिसंबर की सुबह 9 बजे की फ्लाइट से वो वापस दिल्ली लौट जायेंगी. मुख्यमंत्री ने कुमारी सैलजा के दौरे को लेकर कहा कि उनके अनुभवों का हम सभी का लाभ मिलेगा.