
बीजापुर जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में मौके पर ही 3 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुट गई है.जानकारी के मुताबिक, कुशवाह ट्रेवल्स की यात्री बस नेशनल हाइवे पर बांगापाल के नजदीक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है. बस रायपुर से बीजापुर जा रही थी, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गई.
बता दें कि बीजापुर जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर यह हादसा हुआ है। भैरमगढ़-बांगापाल के बीच में बस पलटी है. बताया जा रहा है कि बस बीती रात रायपुर से बिजापुर के लिए निकली थी. रविवार की अल सुबह साढ़े 4 बजे के करीब हादसा हुआ है.