
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज मनी की घोषणा, पिछले एडिशन से 53 गुना ज्यादा
स्पोर्टस डेस्क : 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम पर इस बार पैसों की बारिश होने वाली है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को मौजूदा सीजन के प्राइज मनी की घोषणा की. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी 2017 में हुए पिछले एडिशन से 53 गुना ज्यादा है.
आईसीसी से मिली जानकारी के अनुसार इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता टीम को
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विजेता टीम को 19.46 (2.24 मिलियन US डॉलर) और उपविजेता टीम को 9.72 करोड़ (1.12 मिलियन US डॉलर) रूपये मिलेंगे वही सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 560,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे. कुल पुरस्कार राशि 60 लाख 90 हजार डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) कर दी गई है. साल 2017 के सीजन की तुलना में इस बार प्राइज मनी में 53 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में हर मैच मैच पुरस्कार राशि के तौर पर अहम होगा, जहां ग्रुप स्तर पर प्रति मैच जीतने वाली टीम को 29.54 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा.
टीम | प्राइज मनी |
चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम | 19.46 करोड़ रुपए |
चैंपियंस ट्रॉफी उपविजेता टीम | 9.72 करोड़ रुपए |
सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीम | 4.86 करोड़ रुपए |
पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीम | 3.04 करोड़ रुपए |
7वें और 8वें नंबर पर रहने वाली टीम | 1.21 करोड़ रुपए |
ग्रुप स्टेज में हर जीत पर | 29.5 लाख रुपए |
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर | 1.08 करोड़ रुपए (प्रत्येक टीम को) |