
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 प्रत्याशी मधु भुनेश्वर बघेल ने किया जनसंपर्क, कहा- जनता मेरा परिवार है, हमेशा परिवार के साथ खड़ी रहूंगी
राजनांदगांव- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से प्रत्याशी मधु भुनेश्वर बघेल ने पटेवा क्षेत्र के गोपालपुर चौक में अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस अवसर पर चुनाव में जनता के मुद्दे, क्षेत्र का विकास और विभिन्न में रणनीति बनाई गई. वहीं मधु भुनेश्वर बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं का जनसहयोग से विचार जाना और सबकी राय से कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की. चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर डोंगरगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमका के अध्यक्ष रतनलाल यादव, गीतालाल वर्मा, मंथीर साहू, दिनेश पुराणिक, पार्वती साहू, कल्पना साहू, विवेक बारले, जयकुमार वर्मा, आशीष साहू, अमित राजपूत, संदीप वर्मा, कुंभलाल यादव, गणेश साहू,राजेश वर्मा, डाकेश वर वर्मा,भुवनेश्वर बारले, चंद्रेश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 पटेवा से पूर्व विधायक की पत्नी मधु भुनेश्वर बघेल ने अपनी जीत के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा है. उन्होंने ग्राम गिधवा, छोटे टेमरी, भदेरा नवागांव, बिरेझर, मुरमुंदा, जराही, मोहंदी पहुंचकर जनसंपर्क किया विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान मतदाताओं ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है.
प्रत्याशी मधु भुनेश्वर बघेल गांव-गांव में जनसंपर्क के साथ ही नुक्कड़ सभा को भी संबोधित कर रही है. उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के पास आशीर्वाद मांगने आई है. उन्होंने कहा कि जनता मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी रहूंगी. पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल और उनकी पत्नी मधु बघेल ने कोरोनाकाल के कठिन दौर में भी क्षेत्र की जनता की सेवा की थी. जिसके चलते उनकी सेवा भावना से भी क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए थे.