![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0052.jpg)
केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों से ग्रामीणों को कराया अवगत
राजनांदगांव- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बिरम रामकुमार मंडावी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत ग्राम खोभा, पेंडरी, भर्रीटोला में व्यापक जनसंपर्क किया. जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण में शामिल हुए.
उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में मतदान कर सरकार की विकास योजनाओं को गति देने की अपील की.
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थक में राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं लागू की हैं और उनका सीधा लाभ गांवों तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों गरीबों को पक्का मकान मिला है. उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है. आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है. उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायतों को और अधिक सशक्त किया जाएगा. सड़कों और पेयजल सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा. ग्रामीणों को स्वरोजगार के अधिक अवसर दिए जाएंगे.