कुंभ से लौट रही ट्रैवलर भीषण हादसे का शिकार, 7 लोगों की मौत
जबलपुर – मध्य प्रदेश के जबलपुर-रीवा-प्रयागराज रूट पर भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबलपुर से प्रयागराज जाने वाले नेशनल हाईवे 30 पर कुंभ से लौटते वक्त एक ट्रैवलर (मिनी बस) तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए और घटना में 07 लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, हादसा जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर सुबह करीब नौ बजे बजे हुआ. सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था, इस दौरान उसने लोगों से भरी ट्रैवलर को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और पुलिस के जवानों ने ट्रैवलर में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए. ट्रैवलर में सवार भी लोग आंधप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. यह प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए आए थे. वहां से वापस घर लौटने के दौरान उनकी ट्रेवलर हादसे का शिकार हो गई. गंभीर रूप से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं. परिजनों के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि ट्रैवलर और ट्रक की टक्कर के बाद सामने से आ रही एक कार भी दोनों वाहनों से टकरा गई. गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए जिससे उसमें सवार सभी लोगों की जान बच गई.