
रिसाली : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले प्रदेश के सरकारी भवनों को गोबर के पेंट से रंग रोगन करने का निर्देश जारी करने के 24 घंटे के भीतर ही रिसाली निगम ने रंगरोगन भी शुरू कर दिया. काम इतनी तेजी से चला कि दो दिन में पूरे कार्यालय का रंग रोगन कर दिया गया. मुख्यमंत्री के निर्देश को तुरंत अमल करने वाला रिसाली निगम प्रदेश का पहला निगम बन गया.
मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही रिसाली निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने तत्काल इस पर काम शुरू कर दिया. उन्होंने प्रभारी सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी सौंपी. गुरुवार सुबह से काम शुरू हो गया. हल्के पीले रंग का पेंट पहले से कुछ मात्रा में रिसाली निगम में मौजूद था, पर अधिकरियों को पता था कि इससे काम पूरा नहीं हो पाएगा, इसलिए एक टीम गोबर का पेंट लाने के लिए रायपुर भेजी गई. इधर काम शुरू हुआ और दोपहर तक रायपुर से पेंट भी आ गया. आयुक्त आशीष देवांगन ने कहा कि पेंट के बाद अब निगम कार्यालय देखने में और अच्छा लग रहा है.
बता दे कि बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय गोबर के पेंट से रंग रोगन किए जाए. दरअसल इसके पीछे सरकार की मंशा प्राकृतिक पेंट के उपयोग से पर्यावरण की रक्षा करना तथा रोजगार के अवसर पैदा करना है. इससे किसानों को भी फायदा होना है.