रायपुर : श्री शंकराचार्य कॉलेज रायपुर में किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे ड्रोन का आविष्कार किया गया है, जो खेतों में यूरिया आदि खाद का छिड़काव करेगा. ड्रोन का आविष्कार श्री शंकराचार्य कॉलेज रायपुर में स्थित आइडिया लैब में प्रोफेसर डॉ. जेपी पात्रा, अतुल चक्रवर्ती और डॉ. नेहा वर्मा ने मिलकर किया है. कृषि कामों को ध्यान में रखते हुए इस ड्रोन को विशेष तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि यह खेतों में बड़ी ही आसानी से खाद का छिड़काव कर सके.

यह ड्रोन दानेदार जैसे यूरिया खाद का छिड़काव भी कर सकेगा. इससे खाद की बरबादी नहीं होगी और सही तरीके से खाद छिड़काव कर सकेंगे. इस खास तरह के ड्रोन में एक स्मार्ट डिवाइस को अटैच किया गया है. जिसमें 16 किलो तक यूरिया लोड किया जा सकता है.
कृषि संबंधी ड्रोन की विशेषता को देखते हुए भारत सरकार ने इसे यूटिलिटी पेटेंट ग्रांट किया है. पेटेंट कार्यालय ने इस कृषि ड्रोन को एग्रीकल्चर ड्रोन फॉर डिस्पेंसिंग ग्रेन्युलर फार्म फर्टिलाइजर इनटू ऐन एरिया ऑफ लैंड के नाम से यूटिलिटी पेटेंट ग्रांट किया है.
