![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/दिल्ली-चुनाव.jpg)
केजरीवाल-सिसोदिया हारे, आतिशी कालकाजी सीट से कड़े मुकाबले में जीती
डिजिटल डेस्क- दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने लगा है. रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी के दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1200 वोटो से हार गए यहां बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की और मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए है. दिल्ली की कालकाजी सीट से आतिशी जीत गई हैं. यहां से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हार का सामना करना पड़ा. उधर, कस्तूरबा नगर से भाजपा के नीरज बसोया जीत गए हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 05 फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था.
हार के बाद क्या बोले मनीष सिसोदिया?
जंगपुरा विधानसभा सीट से हार के बाद आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “हम सब कार्यकर्ताओं ने मेहनत से चुनाव लड़ा. जंगपुरा के लोगों ने भी बहुत प्यार दिया, लेकिन हम 600 वोटों से पीछे रहे गए. मैं बीजेपी कैंडिडेट को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो जनता की सेवा करेंगे. हमसे कहां चूक हुई, इसका विश्लेषण किया जाएगा.