![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/नगर-पंचायत-छुरिया-भाजपा-अध्यक्ष-प्रत्याशी-अजय-पटेल-का-धुआँधार-सघन-जनसंपर्क.jpg)
मतदाताओं से जनसंपर्क कर माँगा आशीर्वाद
राजनांदगांव- नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. नगर पंचायत छुरिया भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अजय पटेल पूरी सक्रियता के साथ डोर-टू-डोर और बाजारों में जनसंपर्क तेज कर दिया है.
अजय पटेल का कहना है कि जनता से उनका सीधा और मजबूत जुड़ाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा यह चुनाव लड़ रही है और जीत तय है. जनता की सेवा और विकास ही मेरा उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि उनका पहला लक्ष्य है कि जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है.
उन्होंने कहा मैं पद पर रहूं या न रहूं, लेकिन जनता की सेवा ही मेरा जीवन उद्देश्य रहा है. भाजपा नेतृत्व ने जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा. जनता से मिल रहे भारी समर्थन को देखते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि यह चुनाव सेवा और विकास की भावना से लड़ा जा रहा है और भाजपा इसमें शानदार जीत दर्ज करेगी.