![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/रितेश-जैन-को-नगर-पंचायत-अध्यक्ष-बनाने-मांगा-वोट.jpg)
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कांग्रेस के पक्ष में की सभा, रितेश जैन को नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने मांगा वोट
राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव का बिगुल फूंक चूका है और दोनों ही प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत अपने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में झोंक दी है. प्रचार की कमान संभालने अब स्टार प्रचारक भी मैदान पर उतर चुके हैं. इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की स्टार प्रचारक भूपेश बघेल राजनंदगांव जिले के नगर पंचायत छुरिया पहुंचे थे.
निकाय चुनावी समर में अध्यक्ष और पार्षदो के पक्ष में मतदान मांगने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की साय सरकार पर हमला किया है. उन्होंने विभिन्न मुद्दों को उठाया और अपने कार्यकाल में किये गए जनकल्याणकारी कार्यों को गिनाया. इस दौर उपस्थित आमजनों की बातों को सुनते हुए खाद की किल्लत, धान के बोनस, किसान से संबंधित योजनाओं और शराब के मामले को लेकर मुखर हुए और अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रितेश जैन ने मंच के माध्यम से आमजनों के समक्ष अपनी बात रखी.
मंगलवार 4 फरवरी को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे, जहाँ उन्होंने अध्यक्ष और वार्ड के सभी पार्षदो के लिए मतदाताओ से वोट मांगा, नगर में निकाय चुनाव को लेकर चुनावी सभा का यह पहला मौका था, जहां प्रदेश के मुखिया रहे श्री बघेल पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान सभी प्रत्याशियों का नाम लेकर आमजनों से परिचय कराया और अध्यक्ष की उम्मीदकर को नगर अध्यक्ष बनाने की बात कही.
नगर पंचायत अध्यक्ष रितेश जैन ने कहा कि नगर विकास के लिए जो भी करना होगा, आप सबकी मदद से करेंगे. नगर पंचायत के सभी बुनियादी और योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा.उन्होंने ने कहा कि हमारी सरकार थी, तब हमने नगरीय निकाय में पटटा का वितरण किया जिसमें विभिन्न योजनाओं के तहत सैकड़ों पट्टा वितरण किया गया. हम अभी सत्ता में नहीं हैं लेकिन जनहित के कार्य के लिए शासन से लड़ाई करना पड़े तो वो भी करेंगे और जनता को योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे व कार्यक्रम में बडी संख्या में कार्यकर्तागण और आम मतदातागण उपस्थित रहे. इस दौरान पार्षद पदों के उम्मीदवार भी अपना शक्ति प्रदर्शन करते दिखे.