
सावित्रीबाई फूले को स्मरण कर समाजसेवी चंद्रकला, सुशील और रुखमणी ने बच्चों को कॉपी-पेन वितरण किया
दुर्ग- सावित्रीबाई फूले के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए सोमवार 3 फरवरी को हिंद नगर रिसाली में स्मरण करते हुए छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की समाजसेवी चंद्रकला तारम ने अपना जन्मदिन मनाया और बच्चों को समाजसेवी चंद्रकला तारम, सुशील ठाकुर और रूखमणी ठाकुर के द्वारा बच्चों को कॉपी पेन का वितरण कर बच्चों को सावित्रीबाई फूले के ऐतिहासिक कार्य, त्याग और समर्पण के बारे में बताया गया.
समाजसेवी चंद्रकला तारम ने कहा शिक्षा से ही आप अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. शिक्षा से ही आप अपने घर, परिवार, समाज व देश का बेहतर विकास कर सकते हैं और शिक्षा ही आपके उज्वल भविष्य व व्यक्तित्व का निर्माण करती हैं. छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की महिलाओं ने कहा शिक्षा जीवन का बहुमूल्य हिस्सा है पूरे देश में समान शिक्षा होनी चाहिए एवं देश में शिक्षा प्रणाली सरकारी एवं निशुल्क होना चाहिए. शहर हो या गाँव शिक्षा व्यवस्था एक होनी चाहिए एवं बच्चों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
राजेन्द्र परगनिया विधायक प्रतिनिधि, चंद्रभान ठाकुर पार्षद, सुशील ठाकुर,चंद्रकला तारम, उमा सिंह, रुखमणी ठाकुर कनकलता नाग, निर्मला चतुर्वेदी, मोनिका, तुलसी, अंजली, पूनाराम ठाकुर, जी.एल.देवदास, एम.आर.अन्नत, शिशुपाल बंजारे, एस.एल.चौहान, सतनाम सिंह आदि उपस्थित रहे.