भाजपा नेता ने पत्नि को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग- नेवई थाना पुलिस ने पत्नी पर जानलेवा हमला के मामले में भाजपा नेता आसपुरन चौधरी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार आकांक्षा कुंज रिसाली में किराये के मकान में रहने वाली महिला ने वर्ष 2009 में प्रगति नगर रिसाली निवासी आसपुरन चौधरी से प्रेम विवाह किया था.
विवाह के बाद से पत्नी के साथ लगातार पति मारपीट करने लगा. वर्ष 2021 से महिला अपने दोनों बच्चों के साथ अलग रह रही है. 30 जनवरी की रात महिला अपने घर पर सो रही थी. इसी दौरान पति आसपुरन चौधरी घर के सामने लोहे के दरवाजा से कुदकर आंगन के भीतर प्रवेश कर दरवाजा खटखटाने लगा. जब खिड़की से महिला ने देखा तो उसका पति डंडा लेकर खड़ा था. महिला को पति द्वारा जान से मारने की धमकी दे रहा था. डर के कारण से महिला ने दरवजा नहीं खोला तो गुस्सा में आसपुरन ने बिजली कटआउट निकाल कर मेन दरवाजा में ताला लगाकर फरार हो गया. शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 127(2), 324 (4),296,333,351 (3) बीएनएस के तहत कार्रवाई किया है.
