![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/चैंपियन.jpg)
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 : भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन
स्पोर्टस- भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अंडर-19 टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल स्टेडियम में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी. जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की सीनियर और जूनियर महिला टीमों को मिलाकर 2023 के बाद यह दूसरी बार है जब कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने घर आई हो. गोंगाड़ी त्रिसा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए.
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले साल 2023 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. अब दो साल बाद टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है.