![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/भारत-बनाम-दक्षिण-अफ्रीका-का-फाइनल-मुकाबला.jpg)
ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप: आज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का फाइनल मुकाबला
डेस्क- भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम आज टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी. अब तक इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें जीत के रथ पर सवार है. पिछली बार भारत ने साउथ अफ्रीका में खेले गए विश्व कप को जीता था जबकि मेजबान टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी. आज का यह मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है. भारत ने इंग्लैंड को जबकि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम आज भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12 बजे साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलने उतरेगी. टॉस आधा घंटे पहले 11.30 बजे होना है. इस मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, लुयांडा नज़ुजा, एशले वान विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी.
भारतीय टीम: जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाड़ी त्रिसा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशीता वीजे, शबनम एमडी शकील, पारुनिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा.