
14 वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या, खाली मकान में छात्रा का शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़ – छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 14 वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या कर दी गई. लोको कालोनी स्थित रेलवे के एक खाली मकान में छात्रा का शव बरामद हुआ. घटना शुक्रवार की बताइ जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा का नाम नैंसी गौतम है जो 8वीं कक्षा में पढ़ती थी. घटना उस समय की है जब वह स्कूल से अपने घर लौट रही थी. घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस को मौके से एक लोहे का रॉड बरामद हुआ है, जिससे हत्या किए जाने की आशंका है. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान वीरेंद्र कुमार को हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना अपराध कुबूल किया.