
भिलाई स्टील प्लांट दर्दनाक हादसा, एक ठेका श्रमिक की मौत
दुर्ग- भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल में शुक्रवार को रात 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश मर्चेंट मिल में ठेकेदारी व्यवस्था के तहत श्रमिक के रूप में कार्यरत था. जब वेगन में माल लोड किया जा रहा था, उसी दौरान अचानक सीलिंग खुल जाने से भारी मेटल प्लेट उसके ऊपर गिर गई. वहां मौजूद अन्य श्रमिकों ने तुरंत प्रबंधन को सूचना दी और उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना के तुरंत बाद प्लांट प्रशासन और सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई. श्रमिकों का कहना है कि सुरक्षा उपायों की कमी के कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. वे चाहते हैं कि प्रबंधन इस मामले को गंभीरता से ले और सुरक्षा मानकों को और मजबूत करे ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों.