![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/भारत-रंग-महोत्सव.jpg)
प्रतिदिन अलग-अलग नाटकों का होगा मंचन
खैरागढ़- खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के मंच पर 4 से 9 फरवरी 2025 तक थिएटर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) अपने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव, भारत रंग महोत्सव (बीआरएम) का 25वां साल पूरा कर रहा है. भारंगम के नाम से लोकप्रिय यह महोत्सव दुनिया का सबसे बड़ा थिएटर उत्सव है. जो इस बार 28 जनवरी से 16 फरवरी 2025 तक भारत के 10 बड़े शहरों के साथ ही नेपाल और श्रीलंका के में अपनी रंगत बिखेरेगा. इस महोत्सव में भाग लेने वाले अंतर्राष्ट्रीय थिएटर समूह रूस, इटली, जर्मनी, नॉर्वे, चेक गणराज्य, नेपाल, ताइवान, स्पेन और श्रीलंका के कलाकार शामिल हैं. खैरागढ़ के इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में यह आयोजन 4 से 9 फरवरी को संपन्न कराया जायेगा.
प्रतिदिन संध्या बेला में देश के विभिन्न प्रांतों के प्रसिद्ध नाटकों का अलग-अलग भाषाओं में मंचन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने विश्वविद्यालय परिवार जुट गया है. यह आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है जिसके लिए एनएसडी ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को चुना है जो शहर के लिए गर्व का विषय है. विश्वविद्यालय में 4 से 9 फरवरी तक आयोजित छः दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन अलग-अलग नाटकों का मंचन होगा जिसमें भोपाल(मप्र), कोलकाता(पं.बंगाल), असम, पुडुचेरी(तमिलनाडु), मुंबई (महाराष्ट्र) व पुणे(महाराष्ट्र) से टीम इस समारोह में शामिल होंगी.