![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/01/पाषर्द-मोहम्मद-सलमान-ने-निर्वाचन-आयुक्त-को-लिखा-पत्र.jpg)
पार्षद उपचुनाव: भिलाई निगम के वार्ड 35 में होने वाला उपचुनाव स्थगित
दुर्ग- भिलाई नगर निगम के वार्ड 35 शारदा पारा में होने वाले उप चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है. हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका पर कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव स्थगित करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद अब चुनाव रद्द कर दिया गया.
भाजपा ने इस चुनाव में चंदन यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था, जबकि कांग्रेस ने मनोज सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा था. हालांकि, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर को मनोज सिन्हा ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके चलते चंदन यादव को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया. कल ही मनोज सिन्हा ने भाजपा में प्रवेश किया है. वार्ड-35 के पूर्व पार्षद मो. सलमान पर गलत ओबीसी प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप था, जिसके चलते दुर्ग संभागायुक्त ने उनके निर्वाचन को अमान्य कर दिया था. इस कारण इस वार्ड में नगरीय निकाय चुनाव के साथ उपचुनाव भी कराया जा रहा था.