क्षेत्र क्रमांक 23 सांकरा से जनपद सदस्य के लिए कांग्रेस प्रत्याशी टेकुराम साहू ने जमा किया नामांकन फॉर्म

राजनांदगांव- पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में क्षेत्र क्रमांक 23 सांकरा से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार टेकूराम साहू (टिंकू) ने आज अपना नामांकन भरा है. इस दौरान पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, डॉ रामेश्वर साहू, मुकेश निर्मलकर, नरेंद्र नागरची, खेमलाल साहू, सोमनाथ निषाद, द्वारका साहू, पुनीत,बोधी राम साहू एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. टेकुराम साहू क्षेत्र के लोगों की पसंद बन प्रबल दावेदार सामने आ रहे हैं. राजनंदगांव जनपद में सभापति के पद में रहते हुए क्षेत्र में करोड़ों के जनहित में विकास कार्य क्षेत्र वासियों को दिलाया है एवं अपना कार्यकाल बहुत ही सक्रीय तरीके पूर्ण किया अब क्षेत्र में मतदाताओं की मांग है कि वह फिर से इस क्षेत्र से जनपद पंचायत में प्रतिनिधित्व करें और कार्यकर्ता क्षेत्र से पार्टी के लिए एकमात्र नाम भेजे हैं जिसमें उनका अधिकृत होना तय माना जा रहा है.
टेकूराम साहू (टिंकू) संगठन व सामाज मे कई महत्वपूर्ण पदो पर में अपनी सहभागिता निभा चुके हैं, तहसील साहू संघ राजनांदगांव में अंकेक्षक पद पर निर्वाचित हुए जिला मीडिया कांग्रेस में संयोजक के रूप में व जिला पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री के पद पर भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं. उनकी पत्नी किरण देवी साहू ग्राम ईरा की सरपंच पद पर अपनी कार्यकाल पूरा कर रही है. रोड, नाली ,पेयजल स्वास्थ्य , बिजली ,कृषि से संबंधित कई विकास कार्य क्षेत्र में करवाए हैं.
