
छत्तीसगढ़ की सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया और अजय मंडल आईपीएल के 16वें सीजन के लिए दो अलग-अलग टीमों में चुन लिए गए हैं. हरप्रीत को पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपए में खरीदा. जबकि अजय मंडल को धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज में टीम में शामिल किया.
गौरतलब है कि हरप्रीत इसके पहले पुणे वॉरियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मध्यप्रदेश से चुने गए थे. लेकिन अजय मंडल की पहली बार एंट्री हो रही है. इन खिलाड़ियों ने मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे में बेहतर प्रदर्शन किया था. इसी के चलते इन्होंने क्वालीफाई किया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने 13 खिलाड़ियों के नाम इस सीजन के लिए भेजा था.
सैम करन IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी कोच्चि में हुये मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के 24 साल के सैम करन को 18.50 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. IPL 2023 में इंग्लैंड के ऑलराउंडर करन IPL की नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं विकेटकीपर निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा.