भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 कल, दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी से खेले जाएंगे तीन वनडे मैच
स्पोर्टस डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में भारत 2-0 से आगे हैं. अब तीसरा टी20 मंगलवार यानी कल 28 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भिड़ेंगी.
पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था. इसके बाद शनिवार को दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ी थीं. भारत ने दूसरा टी20 दो विकेट से जीता.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 भी शाम सात बजे से खेला जाएगा. वहीं मुकाबले का टॉस साढ़े छह बजे होगा. पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे.
भारत और इंग्लैंड की टी20 सीरीज का शेड्यूल
22 जनवरी- पहला टी20, कोलकाता (शाम 7 बजे से )
25 जनवरी- दूसरा टी20, चेन्नई (शाम 7 बजे से)
28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे से)
31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे (शाम 7 बजे से)
2 फवरी- पांचवा टी20, मुंबई (शाम 7 बजे से)
भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज का शेड्यूल
6 फरवरी- पहला वनडे, नागपुर (दोपहर 1:30 बजे से)
9 फरवरी- दूसरा वनडे, कटक (दोपहर 1:30 बजे से)
12 फरवरी- तीसरा वनडे, अहमदाबाद (दोपहर 1:30 बजे से)
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जैकब बीथल, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और साकिब महमूद.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बीथल, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और साकिब महमूद.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.