भाजपा ने महापौर पद के लिए 10 नगर निगमों में 5 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा, सीएम साय ने दी बधाई
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी महापौर पद के प्रत्याशियों को बधाई दी है. सीएम ने X में लिखा कि नगरीय निकाय चुनाव – 2025 हेतु नगर पालिक निगम महापौर के लिए घोषित भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के सभी वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है, जिससे प्रदेश के सभी नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलेगी.
https://x.com/vishnudsai/status/1883469082881929252
इस बार भाजपा ने 10 नगर निगमों में से 5 में महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अल्का बाघमार, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी और अंबिकापुर से मंजूशा भगत को प्रत्याशी घोषित किया है.
10 नगर निगमों के प्रत्याशियों की नाम
- रायपुर- मीनल चौबे
- दुर्ग- अल्का बाघमार
- राजनांदगांव- मधुसूदन यादव
- धमतरी- जगदीश रामू रोहरा
- जगदलपुर- संजय पाण्डे
- रायगढ़- जीवर्धन चौहान
- कोरबा- संजू देवी राजपूत
- बिलासपुर- पूजा विधानी
- अंबिकापुर-मंजूशा भगत
- चिरमिरी- श्रीराम नरेश राय