अशोक अग्रवाल ने वार्ड क्रं. 27 से अपनी दावेदारी की
राजनांदगांव- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं स्वत्रंता सेनानी स्व. ग्यारसी लाल के पौत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेसी स्व. जगदीश प्रसाद के भतीजे अशोक अग्रवाल जिन्होंने पिछले निगम चुनाव मे अपनी दावेदारी पेश किया था. पिछले चुनाव मे सामान्य एवं पुरुष होने के बाद भी वार्ड से महिला को टिकट दिया गया, लेकिन अशोक अग्रवाल को टिकट नहीं दिया गया. इस वार्ड से उनके दादा एवं चाचा ने पार्षद रहते हुए कई कार्य किये. उनकी टिकट नहीं मिलने से पार्टी से नाराज होकर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय फ़ार्म भरा. बाद में वरिष्ठ नेत्री स्व. करुणा शुक्ला के समझाने पर नाम वापस लिये. उस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी की हार भी हुई थी. बाद मे पार्टी में अशोक अग्रवाल को शहर जिला कांग्रेस कमेटी में संयुक्त महामंत्री का पद दिया गया. विशेष सूत्रों से जानकारी मिली है कि अशोक अग्रवाल चुनाव में अचानक कोई नया मोड़ दे सकते हैं. वे अपनी दावेदारी कांग्रेस से करेंगे या और किसी पार्टी में जाते हैं या फिर निर्दलीय लड़ेंगे या फिर कहीं और जाएगें यह भविष्य बताएगा लेकिन वर्तमान में वे कांग्रेस पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं.