निकाय और पंचायत चुनाव के नतीजे एक साथ घोषित कराने की मांग, दीपक बैज ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
रायपुर- नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव तारीखों के ऐलान को लेकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान पीसीसी चीफ बैज ने भाजपा सरकार पर नगरीय निकाय चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर बैज ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने एक साथ नजीते घोषित कराए जाने की मांग की है.
राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये दीपक बैज ने कहा कि कल ही हमने नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव परिणाम की तिथि पर आपत्ति व्यक्त किया था. नगरीय निकाय एवं पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम एक साथ घोषित किये गये है. निकायों के परिणाम 15 फरवरी को आयेंगे. पंचायतों के परिणाम 18, 21, 24 फरवरी को घोषित होंगे. जब एक साथ चुनाव की अधिसूचना जारी हुई है. आचार संहिता एक साथ लगी है. पंचायतों एवं निकायों के परिणाम एक साथ घोषित होना चाहिये. अमूमन निर्वाचन आयोग अलग-अलग राज्यों के चुनाव कार्यक्रम जब भी घोषित करता है तो भले मतदान अलग-अलग तिथि पर हो, परिणाम एक साथ ही आते है.
इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. कांग्रेस के तरफ से आपत्ति दर्ज कराया है. उम्मीद है निष्पक्ष चुनाव के लिये हमारी आपत्ति पर ध्यान देकर दोनों चुनाव परिणाम एक साथ 24 फरवरी को घोषित किया जायेगा. चुनाव के कार्यक्रम घोषित होने से छात्रों एवं अभिभावकों की परेशानियां बढ़ गयी है. चुनाव और परीक्षाएं टकरा रही है. CBSC, ICSC, CG BOARD की परीक्षाएं भी लगभग इसी समय चलेगी. हमने सरकार से पहले भी मांग किया था, ऐसी व्यवस्था बने जिससे परीक्षाएं न टकरायें.
पत्रकार वार्ता में प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, नीता लोधी, जितेंद्र मुदलियार, वंदना राजपूत, प्रवक्ता सत्य प्रकाश सिंह, अजय गंगवानी, ऋषभ चंद्राकर उपस्थित थे.