
छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के नए कोषाध्यक्ष
रायपुर- छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इससे पहले प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अपना पद छोड़ दिया था. अब प्रभतेज सिंह भाटिया को चुना गया है. BCCI के नियमों के अनुसार, किसी भी पद के खाली होने पर 45 दिनों के भीतर नई नियुक्ति की जाती है. भाटिया ने इस पद के लिए आवेदन किया और निर्विरोध चुने गए. उनका कार्यकाल अगले तीन वर्षों तक रहेगा.