43 महान शिक्षाविदों, विषय विशेषज्ञों, कला मर्मज्ञों एवं समाज सेवियों का हुआ सम्मान
अभनपुर- वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. सुखदेव राम साहू द्वारा संचालित समाज गौरव विकास समिति रायपुर छग द्वारा “द्वादश राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह” गायत्री मंदिर के सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के 43 महान शिक्षाविदों, विषय विशेषज्ञों, कला मर्मज्ञों एवं समाज सेवियों का अभिनंदन किया गया.
आयोजन के मुख्य अतिथि दूधाधारी मठ के महंत डॉ. रामसुंदर दास रहे. कार्यकम की अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक डॉ. नारायण साहू,अधिष्ठाता महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्व विद्यालय दुर्ग ने की. कार्यकम के संयोजक डॉ. सुखदेव राम साहू “सरस” ने आधार वक्तव्य में प्रतिभाओं का सम्मान एवं सामाजिक समरसता की उपादेयता पर प्रकाश डाला. पवन कुमार गुरुपंच ने स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पती उमादेवी साहू द्वारा प्रकाशित “सामाजिक अभिनंदनावली” का विमोचन किया गया. साथ ही तुमन साहू के छत्तीसगढ़ी वर्णमाला पोस्टर, ईश्वर साहू “बंधी” के छत्तीसगढ़ी पंचांग “बछर” का लोकार्पण हुआ.
सम्मान समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दीनदयाल साहू (संपादक/ चौपाल छत्तीसगढ़ी कॉलम-हरिभूमि) भिलाई को “गुरु गोरखनाथ सम्मान” से सम्मानित किया गया. उसके साथ ही विविध क्षेत्रों के विशिष्ट प्रतिभाशाली लोगों एवं सेवाभावी संस्थाओं को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डॉ सोनाली चक्रवर्ती संचालिका स्वयंसिद्धा ने काव्य पाठ किया, डॉ झूमक लाल गुहा ने संस्कृत में संभाषण किया, ईश्वर साहू “बंधी” ने छत्तीसगढ़ी गीत का गायन किया और भागवत कथा व्यास देवी भूमिका साहू धमतरी ने भजन प्रस्तुत कर कार्यकम को रोचक बनाया.
आयोजन के सारस्वत अतिथि राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी सम्मानित सदस्यों को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी. कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ नारायण साहू ने कार्यकम की महत्ता और उपयोगिता पर विशद विश्लेषण करते हुए कहा कि हमें खासतौर से अभावग्रस्त एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य करने की जरूरत हैं. उन्होंने सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी.
कार्यकम का संचालन पुष्पराज साहू रायपुर व डॉ सुशीला साहू धमतरी एवं आभार प्रदर्शन टेकचंद साहू अभनपुर ने किया. कार्यकम प्रबंधन एवं आयोजन सहयोगी पवन कुमार गुरुपंच अभनपुर, लक्ष्मीनारायण साहू धमतरी, डीडी साहू भिलाई, इंजीनियर टीकाराम साहू रायपुर, सुन्दर साहू रायपुर, पं.घनश्याम प्रसाद साहू कबीरधाम, चंदन साहू रायपुर रहे.