BPSC परीक्षा के अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने की निंदा
दुर्ग- छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की. संगठन ने बिहार के बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि बिहार प्रशासन द्वारा युवाओं के ऊपर की गई बर्बरता बहुत ही निंदनीय है. युवा BPSC परीक्षा की जांच को लेकर सड़कों पर आंदोलनरत हैं बिहार प्रशासन द्वारा युवाओं ऊपर की गई बर्बरता बहुत ही निंदनीय है.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में युवाओं द्वारा पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं ये उनके भविष्य का सवाल हैं. कई वर्षो के कड़ी मेहनत कर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षाओं में भाग लेते हैं. आज देश भर में पेपर लीक के मामलें लगातार सामने आ रहे हैं. देश के युवा बढ़ती बेरोजगारी के दंश से आत्महत्याएँ करने को मजबूर हैं. संगठन राज्य सरकारों व केंद्र सरकार से अपील करती हैं ऐसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने व बच्चों के भविष्य से किसी भी तरह की खिलवाड़ होने न दे.
बैठक में राजेन्द्र परगनिया, चंद्रकला तारम,कनकलता नाग,अन्नु जांगढे,जी.एल.देवदास,एम.आर.अन्नत,शिशुपाल बंजारे,एस.एल.चौहान आदि संगठन के सदस्य उपस्थित रहे.