इंदौर जोन में एक साथ हुआ प्रारंभ
भिलाई- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नये वर्ष में 1 से 21 जनवरी 2025 तक स्वउन्नति हेतु संचालित किए जाने वाले अव्यक्त मास 21 दिवसीय योग तपस्या कार्यक्रम वतन मेरा घर का आज सेक्टर- 7 स्थित अंतर्दिशा भवन के पीस ऑडिटोरियम में ब्रह्माकुमारी दीदियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारम्भ किया गया.
भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने वतन मेरा घर योग कार्यक्रम के संदर्भ में बताते हुए कहा कि परमात्मा शिव के रहने का धाम अर्थात परमधाम, जहां पर हम मन के द्वारा पहुंच सकते है. मन की एकाग्रता द्वारा हम जितना इसका अभ्यास करेंगे. हमारे अंदर उस परमधाम निवासी परमात्मा की शक्तियां प्रवाहित हो स्वयं तथा हमारे द्वारा दूसरों का भी परिवर्तन होकर प्रकृति के पांचों तत्वों को भी सुख शांति की प्राप्ति होती है. इसलिए इस वतन मेरा घर योग कार्यक्रम पूरे जोन (इंदौर, उड़ीसा, छत्तीसगढ़,राजस्थान को मिलाकर बने इंदौर जोन) में एक साथ प्रारंभ हुआ है. एक साथ संगठित रूप से 21 दिनों तक इस योग को करने से मेहनत कम सफलता ज्यादा रहती है.